जिला दुर्ग - महज आधे घंटे में गुम बालक को खोजकर डायल 112 की टीम ने किया परिजनों के सुपुर्द।

जिला दुर्ग- महज आधे घंटे में गुम बालक को खोजकर डायल 112 की टीम ने किया परिजनों के सुपुर्द। घटना दिनांक 21.11.18 के सुबह की है, मॉडल टाउन सड़क नं. 03 से आदि डांडे नामक बालक के गुम होने की सूचना डायल 112 में मिलते ही म्त्ट स्मृति नगर चीता-1 की टीम को तत्काल रवाना किया गया। महज कुछ ही समय में मॉडल टाउन पहुंच कर डायल 112 की टीम द्वारा गुम बालक के संबंध में उसके परिजनों से आवश्यक जानकारी लेकर गुम बालक को तलाशना शुरू किया। महज आधे घंटे में गुम हुये बालक को खोजकर म्त्ट स्मृति नगर चीता-1 के स्टाफ द्वारा उसे उसके पिता गोपी ड़ांड़े के सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही के दौरान डीपीसीआर जिला दुर्ग के प्रभारी उप निरीक्षक एस आर घृतलहरे म्त्ट स्मृति नगर चीता-1 की टीम के आरक्षक अशोक दीवान एवं डायल 112 के कॉल डिस्पेचर आरक्षक (दूसं) विजय मिश्रा, निर्भय सिंह ने सराहनीय कार्य किया।